सलमान खान बनने वाले हैं मामूजान

बहन अलवीरा के बच्चों के सलमान खान पहले से ही मामा बन चुके हैं। एक बार फिर सल्लू मियां मामा बनने वाले हैं। खबर है कि उनकी बहन अर्पिता प्रेग्नेंट हैं और इससे खान परिवार में खुशियों का माहौल है। पिछले वर्ष ही अर्पिता की धूमधाम से सलमान ने शादी की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज आमंत्रित थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें