उन्होंने लिखा, मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज परलोक सिधार गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे मेरे निवास स्थान 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू होगी।
बता दें कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह हैं। वह करीब 30 सालों से सलमान खान की सुरक्षा में तैनात हैं। सलमान शेरा को अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं। शेरा टाइगर सिक्योरिटी नाम से एक सिक्योरिटी फर्म भी चलाते हैं, जो कई सेलेब्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है।