वेबदुनिया ने पहले ही बता दिया था कि सलमान खान को लेकर प्रभुदेवा फिल्म निर्देशित करने वाले हैं और यह 'वांटेड 2' नहीं बल्कि 'दबंग 3' होगी क्योंकि अरबाज खान अब निर्देशन नहीं करना चाहते हैं। सलमान के कहने पर प्रभुदेवा फिल्म करने के लिए राजी हो गए हैं और अब खबर पर मुहर भी लग गई है। दबंग को अभिनव कश्यप और दबंग 2 को अरबाज ने निर्देशित किया था।
सलमान खान 'दबंग 3' में फिर चुलबुल पांडे के रूप में दिखाई देंगे। खबर है कि यह दबंग का प्रीक्वल होगी, यानी दबंग के पहले की कहानी इसमें दिखाई जाएगी कि कैसे चुलबुल पांडे पुलिस में भर्ती हुआ। इस वजह से सोनाक्षी सिन्हा शायद 'दबंग 3' में शायद ही दिखाई दें।