गौरतलब है कि 'मेंटल' नाम सलमान खान और सोहेल खान ने लंबे समय से रजिस्टर्ड करा कर रखा है। 'जय हो' का नाम पहले वे मेंटल ही सोच रहे थे। 'ट्यूबलाइट' का नाम भी 'मेंटल' ही सोचा गया था जो बाद में बदल दिया गया। इस नाम की फिल्म बनाने की ख्वाहिश खान ब्रदर्स में हैं।