बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भले ही 56 साल की उम्र में भी कुंवारे हो, लेकिन उनका नाम कई हसिनाओं के संग जुड़ चुका है। फिल्म एक्ट्रेस सोमी अली से भी सलमान का नाम नब्बे के दशक में जुड़ा था। सलमान की सोमी अली इतनी दीवानी थीं कि उनसे मिलने वह विदेश से मुंबई तक आ गई।
सोनी न केवल बॉलीवुड में हीरोइन बन गईं, बल्कि सलमान की 'खास दोस्त' भी बन गईं। बाद में दोनों का ब्रेकअप हुआ और वे फिर अपने वतन लौट गईं। सोमी अक्सर सलमान का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सलमान खान की निंदा की है।
सोमी ने सलमान पर महिलाओं को पीटने का अरोप लगाया, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, इनकी 'पूजा' करना बंद करो प्लीज। अभिनेत्री ने सलमान का नाम लिए बिना लिखा, 'एक महिला को मारने वाला, और सिर्फ मुझे ही नहीं मारा, बल्कि बहुत लोगों को मारा है। आपको पता नहीं है।'