नए अंदाज में नजर आएंगे 'चुलबुल पांडे', दबंग की एनिमेटेड सीरीज होगी रिलीज

बुधवार, 27 मई 2020 (15:12 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'दबंग' सीरीज काफी हिट रही है। अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि फैंस को ‘दबंग’ का अनिमेटेड अवतार भी जल्द देखने को मिलेगा। एनिमेटेड दबंग को दो सीजन में रिलीज किया जाएगा। पहले सीजन में 52 एपिसोड होंगे।

 
बताया जा रहा है कि प्रत्येक एपिसोड आधे घंटे का होगा। निर्माता इसे रिलीज करने लिए विभिन्न ओटीटी मंचों से बातचीत कर रहे हैं। इस बारें में बात करते हुए एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान ने कहा कि 'दबंग' की सबसे अच्छी बात यह है कि वह पूरे परिवार का मनोरंजन करती है और इस सीरिज को आगे बढ़ाने का सबसे सही तरीका एनिमेशन ही था।
 
अरबाज ने कहा, इस माध्यम से आपको कहानी बयां करने में रचनात्मक स्वतंत्रता मिलती है और हम लंबी कहानियों की बजाय छोटी-छोटी कहानी पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं। चुलबुल का किरदार काफी व्यापक है और एनिमेशन के जरिए इसे एक नए अंदाज में दिखाया जाएगा।
 
दबंग एनिमेशन को कोस्मोस-माया बना रहा है। इस एनिमेटेड सीरीज में सलमान के अलावा सोनाक्षी के किरदार रज्जो, दिवंगत विनोद खन्ना के किरदार प्रजापति और ‘दबंग’ के तीनों भाग के खलनायक छेदी सिंह (सोनू सूद), बच्चा भइया (प्रकाश राज) और बाली (सुदीप) को भी दिखाया जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी