खबरों के अनुसार अर्जुन बिजलानी ने कहा, ये घटना फर्स्ट फ्लोर पर हुई है। इस फ्लोर पर डॉक्टर्स की फैमिली रहती है और मैं छठे फ्लोर पर रहता हूं। मैं इस समय काफी चिंतित हूं। क्योंकि मेरे घर में मेरा पांच साल का बेटा है। लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता हूं। मैं बस इस पर फोकस कर रहा हूं कि ये भी सामान्य सा लॉकडाउन दिन ही है और मैं अपने दिल और दिमाग को संतुलित करने की कोशिश कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हर जगह फैला है। अगर आप बाहर घर का सामान लेने भी निकलते हैं तो आपको पता नहीं है कि किस शख्स को कोरोना वायरस है या किसे नहीं। मुझे लगता है कि इस समय जो सबसे जरुरी है वो ये है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं और अपनी इम्युनिटी को काफी हाई रखने की कोशिश कर सकते हैं। जो होना होगा वो तो होकर रहेगा।
बता दें कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितरों की बिल्डिंग में कोरोनो पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। कुछ समय पहले टी-सीरीज ऑफिस की बिल्डिंग को भी कोरोना पॉजीटिव मिलने की वजह से सील कर दिया गया था। इसके सामने स्थित बिल्डिंग में 11 साल की बच्ची कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। जिसके बाद इस बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया था। इस बिल्डिंग में विक्की कौशल, चित्रांगदा सिंह और चाहत खन्ना जैसे सितारों का फ्लैट है। इसके अलावा हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी की सोसायटी में भी कोरोना पॉजीटिव शख्स मिला था।