टीवी शो बिग बॉस की भले ही कितनी भी आलोचनाएं की जाए, लेकिन इस बात से इनकार नहीं है कि यह शो बेहद लोकप्रिय है और इसी कारण लगातार यह देखा जा रहा है। कुछ दिनों में इसका 12वां सीजन शुरू होने जा रहा है और हमेशा की तरह इस बार भी शो को होस्ट करेंगे सलमान खान। जब से इस शो से सलमान जुड़े हैं शो की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है।