दीपिका पादुकोण और सलमान खान की जोड़ी अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है। दीपिका ने कई बार सलमान के साथ फिल्म करने की ख्वाहिश भी जताई, लेकिन सलमान ने अब तक उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। कई बार दीपिका को भी सलमान की फिल्म में रोल दमदार नहीं लगा, लेकिन अब ये जोड़ी जमने जा रही है।
सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली के लिए दीपिका कितनी महत्वपूर्ण हैं। दीपिका ने अपने करियर की तीन बेहतरीन फिल्में, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में ही की है। संजय ने उन्हें बेहद खूबसूरती के साथ पेश करने के अलावा इन फिल्मों में बेहतरीन अभिनय भी करवाया।