सलमान खान की 'भारत' यह कह कर प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ दी कि अब उनके दिमाग में शादी का विचार कुलबुला रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि यह काम प्रियंका ने एक हॉलीवुड फिल्म के खातिर यह सब किया। यह सुन कर सलमान का पारा कितना चढ़ गया होगा सोचा भी नहीं जा सकता। दूसरी ओर प्रियंका की वो हॉलीवुड फिल्म खटाई में पड़ गई जिसकी खातिर उन्होंने सल्लू की फिल्म छोड़ी थी।