तीन फिल्म करने के बाद अब कबीर खान अपनी अगली फिल्म रितिक रोशन को लेकर बनाना चाहते हैं। रितिक को लेकर उनकी फिल्म की प्लानिंग लंबे समय से चल रही है, लेकिन अब तक बात नहीं बन पाई। कभी रितिक व्यस्त हो जाते तो कभी कबीर, लेकिन अब दोनों ने तय कर लिया है कि साथ में फिल्म करेंगे।