सलमान खान की फिल्म 'भारत' एक बड़े बजट की भव्य फिल्म है और फिल्म से कई बड़े कलाकारों को जोड़ा जा रहा है। सलमान खान के पिता की भूमिका के लिए अब जैकी श्रॉफ को फाइनल किया गया है। ये दोनों कलाकार आठ साल बाद साथ फिल्म करेंगे। इसके पहले वे 2010 में रिलीज 'वीर' में साथ थे जो कि सलमान की एक असफल फिल्म थी।