अजय देवगन की फिल्म तानाजी में यह खान होगा खलनायक

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की घोषणा किए अजय देवगन को लंबा समय हो गया है। यह फिल्म घोषणा से आगे बढ़ी नहीं तो खलबली मच गई कि यह फिल्म शायद नहीं बने, लेकिन अब ये फिल्म फिर सुर्खियों में है। 
 
दरअसल यह बड़े बजट की पीरियड फिल्म है। इस तरह की फिल्मों के लिए तैयारी में काफी समय लगता है। अजय दूसरी फिल्मों में भी व्यस्त हैं, लेकिन अब जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 
 
अजय देवगन इस फिल्म में तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का रोल काजोल अदा कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए सैफ अली खान को अप्रोच किया गया है। 


 
सैफ इस फिल्म में उदयभान राठौर का रोल अदा कर सकते हैं। यह निगेटिव किरदार है। यदि सैफ फिल्म स्वीकार लेते हैं तो अजय और वे 12 साल बाद एक फिल्म में दिखाई देंगे। दोनों इसके पहले कच्चे धागे, ओंकारा जैसी फिल्म कर चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी