'भारत' एक तरह से सलमान के घर की फिल्म है। सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इसलिए प्रियंका के फिल्म छोड़ने से सलमान थोड़े चिंता में आ गए थे, लेकिन कैटरीना ने उनकी हर चिंता दूर कर दी।
चर्चा थी कि प्रियंका 'भारत' में फ्री में काम कर रही थीं, लेकिन इस पर भला कौन यकीन करेगा। और प्रियंका को क्या जरूरत है कि वे फ्री में काम करें? प्रियंका तो इस फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये के लगभग फीस ले रही थीं।