फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार ने आमिर खान के साथ दिल, इश्क और मन नामक फिल्में बनाई हैं जिसमें से पहली दो सुपरहिट रही थी। बदलते दौर के साथ इंद्र कुमार पीछे रह गए और आमिर आगे निकल गए। अब इंद्र कुमार जिस तरह की फिल्में बनाते हैं वैसी फिल्में आमिर खान नहीं करते। लेकिन दोनों में अच्छे रिश्ते कायम हैं।