अजय देवगन की इस फिल्म में अब आमिर खान भी आएंगे नजर

फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार ने आमिर खान के साथ दिल, इश्क और मन नामक फिल्में बनाई हैं जिसमें से पहली दो सुपरहिट रही थी। बदलते दौर के साथ इंद्र कुमार पीछे रह गए और आमिर आगे निकल गए। अब इंद्र कुमार जिस तरह की फिल्में बनाते हैं वैसी फिल्में आमिर खान नहीं करते। लेकिन दोनों में अच्छे रिश्ते कायम हैं। 
 
इंद्र कुमार इस समय 'टोटल धमाल' नामक मूवी बना रहे हैं जो इस वर्ष दिसम्बर में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। साथ में माधुरी दीक्षित भी एक दमदार रोल में है। 
 
यह फिल्म धमाल सीरिज की अगली कड़ी है। गौरतलब है कि धमाल सीरिज की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खासी सफल रही हैं। 

ALSO READ: प्रियंका ने दिया सलमान को झटका अब लगा प्रियंका को झटका, ब्लॉकबस्टर फिल्म से बाहर!
 
अब इस फिल्म से आमिर खान को भी जोड़े जाने की खबर है। गेस्ट अपियरेंस में आमिर खान नजर आ सकते हैं। पिछले दिनों इंद्र कुमार ने आमिर से मुलाकात कर उन्हें राजी किया। चूंकि आमिर और इंद्र कुमार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं इसलिए वे फिल्म में छोटा-सा रोल करने के लिए राजी हो गए। 
 
टोटल धमाल का जब मुहूर्त शॉट लिया गया था तब टीम को शुभकामनाएं देने के लिए आमिर खान फिल्म के सेट पर आए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी