सलमान-कैटरीना की एक और फिल्म फाइनल

अतुल अग्निहोत्री लंबे समय से सलमान को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं जिसमें सलमान लीड रोल में हैं। सलमान को‍ स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है। इस फिल्म में हीरोइन के रूप में कैटरीना कैफ को लिया जा रहा है। कैटरीना के साथ सलमान पहले से ही 'टाइगर जिंदा है' नामक फिल्म कर रहे हैं। 

ALSO READ: सलमान खान के बारे में 50 रोचक जानकारियां


 
कहा जा रहा है कि अतुल ने सलमान से कहा कि बतौर हीरोइन वे कैटरीना कैफ को लेना चाहते हैं और सलमान ने उनकी बात मान ली। कैटरीना से अतुल के अच्छे संबंध है। जब कैटरीना के साथ सलमान का रोमांस चल रहा था तब वह खान फैमिली के सदस्य की तरह थी। इस दौरान अतुल से उनकी खासी पहचान हो गई। 
 
कैटरीना को इस समय हिट फिल्मों की जरूरत है। रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद उनकी कई फिल्में असफल रही हैं। वे करियर पर फिर से फोकस कर रही हैं और सलमान उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें