किक 2 ऐसी फिल्म है जिसे सलमान करना चाहते हैं। साजिद नाडियाडवाला उनके कहने पर ही किक के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म की हीरोइन कौन होंगी, यह प्रश्न बार-बार पूछा जा रहा है। जैकलीन फर्नांडिस का दावा सबसे मजबूत है क्योंकि किक में वे हीरोइन थीं। बीच में खबरें आई थीं कि किक 2 से उन्हें किक आउट कर दिया गया है, लेकिन खबर पर मुहर नहीं लगी।