कहते हैं कि अर्पिता की शादी में सलमान ने लुलिया का परिचय अपनी गर्लफ्रेंड कह कर कराया। हालांकि सलमान ने सार्वजनिक रूप से कभी इस बात को नहीं स्वीकारा और न ही वे लुलिया के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आएं। बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान भी लुलिया और सलमान साथ थे।