सलमान खान की कथित माशूका लौटी अपने देश

पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार लुलिया वंतुर के साथ देखा जा रहा था। लुलिया ने अपना ठिकाना सलमान के घर को ही बना रखा था और खान परिवार के हर सदस्य के साथ वे घुलमिल गई थी। कई बार वे अर्पिता खान के साथ भी नजर आईं। 
कहते हैं कि अर्पिता की शादी में सलमान ने लुलिया का परिचय अपनी गर्लफ्रेंड कह कर कराया। हालांकि सलमान ने सार्वजनिक रूप से कभी इस बात को नहीं स्वीकारा और न ही वे लुलिया के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आएं। बजरंगी भाईजान की शूटिंग के दौरान भी लुलिया और सलमान साथ थे। 
 
रोमानिया की रहने वाली लुलिया अब अपने देश लौट गई हैं। बताया गया है कि उन्हें वहां एक टीवी शो में काम करना है इसलिए कुछ महीनों के लिए वे अपने वतन में ही रहेंगी। सल्लू भाई जरूर उनको मिस करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें