सलमान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं और मेरा बीइंग ह्यूमन इस तरह के किसी भी इवेंट से जुड़े नहीं है। सलमान खान के नाम से ये फर्जीवाड़ा उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रहा था। जहां सलमान खान के शो में आने और इसे होस्ट करने की बात कहकर लोगों ने पैसा लिया जा रहा था।
इस पोस्टर में नेहा कक्कड़, गुरु रांधवा, अरमान मलिक और अमाल मलिक भी नजर आ रहे है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है।