रेस का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन

बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर जो रफ्तार रेस 3 ने दिखाई थी वो वीकडेज़ पर कायम नहीं रह पाई। फिल्म थोड़ी धीमी पड़ गई है। मेट्रो सिटीज़ और मल्टीप्लेक्सेस में बड़ा ड्रॉप आया है जबकि छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। 
 
फिल्म को लेकर जितना मजाक बनाया गया था, नकारात्मक बातें हुई थीं, उसका बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ, हां, थोड़ा बहुत असर जरूर हुआ है। फिर भी, दो सौ करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। 


 
फिल्म ने छठे दिन लगभग 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। छ: दिनों में लगभग 138.50 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन हो गया है। पहले सप्ताह तक फिल्म 145 से 147 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। 
 
सलमान के स्टारडम को देखते हुए ये कलेक्शन जरूर कम है, लेकिन रेस 3 जैसी कमजोर फिल्म को भी सलमान ने यहां तक पहुंचा दिया ये भी उनका स्टारडम है। 
 
फिल्म के पास केवल 28 जून तक का समय है। 29 जून को 'संजू' रिलीज हो जाएगी और रेस 3 के लिए फिर कोई अवसर नहीं रहेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी