सलमान खान ने अपनी फिल्म 'रेस 3' में अपने हिसाब से स्टारकास्ट रखी जिनमें से एक साकिब सलीम भी हैं। सलमान के फैंस जानते हैं कि सलमान खान और हुमा कुरैशी के बीच दिक्कतें हैं और साकिब सलीम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई हैं, जिन्होंने बहुत पहले सलीम खान के परिवार के साथ तथाकथित पंगा ले लिया था।
जो भी हो, सलमान ने पर्सनल चीज़ों को प्रोफेशनल ना बनाते हुए उनके भाई साकिब सलीम को अपनी फिल्म में मौका दिया। सलमान के एक करीबी का कहना है कि हम आश्चर्यचकित थे जब सलमान खान ने रेस 3 में साकिब सलीम के कास्टिंग के लिए 'ओके' कहा था। यहां तक कि सलमान ने साकिब की शूटिंग के दौरान मदद भी की और सुझाव भी दिए।