लेकिन उर्वशी इस फिल्टर का यूज करके कंफ्यूज हो गई है। उन्होंने फैंस से पूछा 'V, W, Y या K ये क्या है।' इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ने लिखा ये R है। किसी ने लिखा, ऋषभ अपसेट हो जाएगा। वहीं कुछ यूजस ने लिखा, वो R ढूंढ रही थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला जल्द ही एक तमिल फिल्म में दिखाई देंगी जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा उर्वशी थ्रिलर फिल्म ब्लैक रोज, थिरुतु पायल 2 के हिंदी रीमेक और वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में दिखेंगी।