सलमान को 'रुस्तम' प्रमोट करने के लिए नहीं कहा : अक्षय

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने सलमान खान को  अपनी फिल्म 'रुस्तम' को प्रमोट करने के लिए नहीं कहा है।

 
अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहन-जो-दड़ो' 12 अगस्त को  एकसाथ प्रदर्शित हो रही हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपने प्रशंसकों से अक्षय की फिल्म  'रुस्तम देखने की अपील की है। सलमान ने हाल ही में एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने  कहा कि हमारे 'रुस्तम-ए-हिन्द अक्षय कुमार की फिल्म आ रही है। आप 12 अगस्त को जाकर  देखिए।'
 
अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने सलमान खान को अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए नहीं कहा,  उन्होंने खुद ऐसा किया और यह ये दिखाता है कि इंडस्ट्री कितनी ज्यादा एकजुट हैं। हम लोग  आपस में प्यार से काम करते हैं और साथ आगे बढ़ रहे हैं। 
 
बॉलीवुड में लगभग 180 फिल्में बनती हैं और आप एक ही स्टार के भरोसे नहीं चल सकते।  कितनी ही फिल्में पूरी भी नहीं हो पातीं, ऐसे में जरूरी है कि हम सब एक-दूसरे का सपोर्ट करें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें