हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान के साथ सई नजर आई थीं। अब सलमान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह सई मांजरेकर के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'दबंग 3 के लोकेशन पर।'
इस तस्वीर में सलमान के साथ सई का लुक देखकर आपको सोनाक्षी सिन्हा की याद आ जाएगी, क्योंकि सई इस तस्वीर में बिलकुल सोनाक्षी की तरह नजर आ रही हैं. बिलकुल वैसा ही जैसा अब तक के 'दबंग' की सीक्वल में सोनाक्षी का लुक रहा है।