सोनम की तारीफ करते हुए सलमान कहते हैं कि उन्होंने पूरी मेहनत के साथ अपना किरदार निभाया है और ये बात दर्शक फिल्म देखने के बाद महसूस करेंगे। सलमान यही नहीं रूके। उनके मुताबिक यदि 'हम आपके हैं कौन' की माधुरी और 'प्रेम रतन धन पायो' की सोनम को आप देखें तो पाएंगे कि माधुरी से सोनम बेहतर हैं।