सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ा। मैंने प्यार किया से दोनों ने साथ में सफर शुरू किया। हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसे पड़ावों से गुजरते हुए प्रेम रतन धन पायो तक दोनों ने सफलता ही पाई।
प्रेम रतन धन पायो के बाद सूरज एक और फिल्म सलमान के साथ बनाने वाले थे, लेकिन जब लंबे समय तक इस पर कोई बात सामने नहीं आई तो कहा गया कि यह फिल्म बंद हो गई है, लेकिन हाल ही में सूरज ने स्पष्ट किया है कि वे सलमान के साथ फिल्म जरूर बनाएंगे। वे इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। स्क्रिप्ट तैयार होते ही फिल्म शुरू हो जाएगी।