इन सबके बीच खबर है कि सलमान ने यशराज फिल्म्स बैनर तले बनने वाली फिल्म 'सुल्तान' में काम करना मंजूर कर लिया है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर बनाएंगे। सूत्रों के मुताबिक अली ने बहुत पहले सलमान को कहानी के बारे में बताया था और सलमान को आइडिया अच्छा लगा था। हाल ही में स्क्रिप्ट पूरी हुई है और सलमान को यह पसंद आई है।