सलमान का कहना है कि ट्रेनिंग बहुत कड़ी होती है और घुटनों, पीठ पैरों और कंधों में उनके दर्द होता रहता है। कई बार तो वे सोचते हैं कि 'सुल्तान' उन्होंने क्यों साइन कर ली है। पर वे हार मानने वालों में से नहीं हैं इसलिए पसीना बहाकर चुनौती का सामना कर रहे हैं।