सलमान खान की छवि दयालु और मददगार इंसान की है, लेकिन उनकी मदद से स्पॉट बाय उदय सिंह का परिवार वंचित है। उदय सिंह फिल्म 'सुल्तान' में स्पॉट बॉय था। जनवरी 2016 में वह सेट पर गिर पड़ा। सेट पर उसने थोड़ी देर आराम किया और फिर शूटिंग के लिए जुट गया। थोड़ी देर बाद फिर बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।