ईद पर सलमान खान की फिल्में पिछले कुछ वर्षों से लगातार रिलीज होकर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल कर रही है। ईद पर सभी को सलमान की फिल्म का ही इंतजार रहता है। वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी सलमान की ब्लॉकबस्टर मूवीज़ ईद पर ही प्रदर्शित हुई हैं। इस वर्ष सलमान की 'ट्यूबलाइट' प्रदर्शित हो रही है जिसे कबीर खान बना रहे हैं।