सिल्वेस्टर के बजाय सलमान ने 'सुल्तान' के लिए की इस स्टार की सिफारिश

सलमान खान की अगले वर्ष ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए सिल्वेस्टर स्टेलॉन को लिए जाने की चर्चा थी, लेकिन यह बात अब मुश्किल नजर आ रही है। इधर सलमान खान ने अपने खास दोस्त संजय दत्त का नाम सुझाया है।

दोनों में अच्छी बांडिंग है और सलमान का मानना है कि संजय इस रोल में ज्यादा अच्छा नजर आएंगे। संजय फिल्म में सलमान के कोच की भूमिका निभा सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें