महाराष्ट्र के सीएम से पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधि मंडल मिला और बदले में सिनेमाघर खोलने की तारीख की घोषणा लेकर लौटा। इस बड़े प्रदेश के सिनेमाघर 22 अक्टोबर से काम करना शुरू कर देंगे। फिल्म प्रोड्यूसर्स तो जैसे इसी बात का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने धड़ाधड़ फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करना शुरू कर दी और छुट्टियों/त्योहारों वाली डेट्स को बुक कर लिया।
अक्षय कुमार की 5 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस हो गई। केजीएफ 2, आदिपुरुष, 83, शमशेरा, लाल सिंह चड्ढा, जयेशभाई जोरदार जैसी तमाम बड़ी फिल्मों की रिलीज करने की तारीख सामने आ गई है, लेकिन शाहरुख खान की 'पठान' और सलमान खान की 'टाइगर 3' पर अभी भी सस्पेंस बरकार है।
आदित्य को इस बात का कोई डर नहीं है कि दिवाली, स्वतंत्रता दिवस, दशहरे जैसे त्योहारों पर अन्य फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म रिलीज करने की घोषणा कर दी है।
आदित्य यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि वे जब भी पठान और टाइगर 3 की फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करेंगे तब कई फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्म इनके आगे से हटा लेंगे क्योंकि दोनों बड़ी फिल्में हैं और इनसे जबरदस्त कारोबार की उम्मीद है। वैसे यह बात तय है कि 2022 के दूसरे हाफ में, यानी कि जून से दिसम्बर के बीच ही इन फिल्मों को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म को पूरा करने पर सारा फोकस है।