शाहिद कपूर ने फिल्म से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह हेलमेट लगाए हाथ में बल्ला पकड़े नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, 'जर्सी 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'
बता दें कि यह तेलुगु भाषा की सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिन्दी रीमेक हैं जिसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहिद के अलावा एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और शरद केलकर हैं। जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें एक क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है।