कैटरीना को सलमान का तोहफा... भूल गईं बार बार देखो की नाकामयाबी

फैंटम, फितूर के बाद कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज 'बार बार देखो' भी बॉक्स ऑफिस पर भीड़ नहीं जुटा पाई जिससे कैटरीना की मायूसी और बढ़ गई। अपने करियर को लेकर उनकी चिंता और बढ़ गई। रणबीर कपूर के चक्कर में कैटरीना ने अपने करियर पर ध्यान देना छोड़ दिया था क्योंकि कैटरीना यह निश्चित मान कर चल रही थी कि रणबीर से ही उनकी शादी होगी, लेकिन रणबीर से ब्रेक अप के बाद उन्हें अपने करियर की सुध आई। इस दौरान दीपिका, आलिया, श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस ने कैटरीना पर बढ़त बना ली। लेकिन सलमान ने कैटरीना को ऐसा तोहफा दे दिया कि कैटरीना के चेहरे पर फिर मुस्कान तैर गई। 
क्या है वो तोहफा... अगले पेज पर
 
 

कैटरीना कैफ को लेकर यश राज फिल्म्स ने 'टाइगर जिंदा है' फिल्म की घोषणा की है। इसमें वे सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि सलमान के कहने पर ही कैटरीना को फिल्म से जोड़ा गया है। यह फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक चाहते थे कि कैटरीना की जगह किसी नई हीरोइन को लिया जाए ताकि फिल्म में ताजगी नजर आएं, लेकिन सलमान ने सवाल उठा दिया कि कैटरीना के फिल्म में रहने से दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे। कैटरीना के नाम की सलमान ने पुरजोर तरीके से वकालात की और इस सुपरस्टार की बात को मानने के सिवाय कोई चारा नहीं था। कैटरीना के करियर को जिंदा रखने के लिए एक बड़ी और जोरदार फिल्म की जरूरत थी जो 'टाइगर जिंदा है' से पूरी हो गई। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें