सभी जानते हैं कि सलमान खान ने परदे पर आज तक किसी भी हीरोइन से लिप लॉक नहीं किए हैं। सलमान का कहना है कि उनकी फिल्म देखने परिवार के सारे लोग आते हैं। बच्चे आते हैं। इसलिए वे इस तरह के सीन कर उन्हें शर्मिंदगी का अहसास नहीं कराना चाहते हैं। सलमान ऐसी फिल्म करना पसंद करते हैं जो वे खुद अपने परिवार के साथ देख सके।
सभी निर्देशकों को पता है कि सलमान नो किसिंग सीन पॉलिसी पर चलते हैं और उनसे इस तरह के दृश्य करवाने की बात करना फिजूल समय बरबाद करना है, लेकिन 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने कुछ अलग करने की सोची। वे चाहते थे कि उनकी इस फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ पर किसिंग सीन फिल्माया जाए।
सूत्रों के अनुसार लोगों ने अली अब्बास ज़फर को समझाया कि सल्लू हां नहीं कहेंगे और बेवजह वे सलमान से पंगा ले रहे हैं। सुल्तान की सफलता से उत्साहित अली को लगा कि वे कामयाब हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। सलमान को मनाने की उन्होंने खूब कोशिश की, पर सलमान नहीं माने। आखिरी में सलमान ने दो टूक जवाब दे दिया कि नो का मतलब नहीं।