सलमान खान तोड़ेंगे अपना कमिटमेंट, प्रोड्यूस करेंगे हॉरर फिल्म!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई प्रॉजेक्‍ट्स हैं। इस बीच वह एक फिल्‍म को प्रोड्यूस करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने एक फिल्‍म का टाइटल रजिस्‍टर कराया है और यह हॉरर जॉनर की फिल्‍म होगी।


बताया जा रहा है कि इंडियन मोशन पिक्‍चर्स एसोसिएशन के साथ रजिस्‍टर कराया गया फिल्‍म का टाइटल 'आदमखोर' है। सलमान के प्रोडक्‍शन हाउस से जुड़े सूत्रों का दावा है कि 'दबंग' एक्‍टर इसी टाइटल के साथ हॉरर फिल्‍म बनाना चाहते हैं। 
 
दिलचस्प बात यह है कि सलमान ने कहा था कि वो डरावनी फिल्म या सेक्स दृश्यों वाली कभी नहीं करेंगे क्योंकि वह एक फैमिली मैन फिल्म स्टार की छवि बनाना चाहते हैं। लेकिन अब लगता है कि ‘आदमखोर’ के साथ वह अपनी ही कमिटमेंट से पीछे हट रहे हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म भारत जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं। वे इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद सलमान संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्‍लाह' की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस फिल्‍म में वह पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी