सलमान खान को बच्चे बहुत पसंद हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है। उनकी अतिसफल फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी एक बेहद खास किरदार थी। अब फिर सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के सेट पर एक बच्चा नजर आ रहा है। बच्चे का नाम मेटिन है परंतु सवाल यह है कि यह बच्चा सेट पर कर क्या रहा है।