सलमान खान का यह रिकॉर्ड तोड़ने में लगेंगे वर्षों

ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन भले ही अपेक्षा से कम रहा हो, लेकिन यह सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म महंगे दामों में बेची गई थी और वितरकों को नुकसान हुआ। बहरहाल यह सलमान की 11 लगातार ऐसी फिल्म है जो सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है। सलमान का यह रिकॉर्ड तोड़ने में लंबा समय लगेगा। 
 
आठ साल में उन्होंने लगातार 11 ऐसी फिल्में दी हैं। ये फिल्में हैं दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान और ट्यूबलाइट। इनमें सिर्फ ट्यूबलाइट असफल रही जबकि जय हो का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन औसत रहा। 
 
11 लगातार सौ करोड़ क्लब की फिल्म देना आसान नहीं है। सलमान का यह रिकॉर्ड टूटना कुछ वर्षों तक तो मुश्किल है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें