सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का बॉक्स ऑफिस परिणाम आ चुका है। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सलमान और कबीर की हिट जोड़ी की फिल्म का इस तरह का हश्र होगा। फिल्म से जुड़े वितरकों और प्रदर्शकों को तगड़ा घाटा हुआ है। इन लोगों ने सलमान की फिल्म पर इस उम्मीद के साथ पैसा लगाया था कि उनकी कमाई होगी, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन बहुत ही कमजोर रहा है। सलमान खान अपनी दरियादिली के कारण जाने जाते हैं और फिल्म उद्योग उम्मीद कर रहा है कि क्या सलमान अपना यह पक्ष दिखाएंगे? क्या वे शाहरुख खान का अनुसरण करेंगे?
फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि सलमान के पिता सलीम खान ने अपने बेटे को सुझाव दिया है कि वे वितरकों के घाटे को कम करें क्योंकि सलमान ने 'ट्यूबलाइट' के जरिये भारी मुनाफा कमाया है। चूंकि उनकी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है इसलिए सलमान को वितरकों का कुछ पैसा लौटाना चाहिए। उम्मीद है कि सलमान ऐसा ही करेंगे।