सलमान खान का डॉक्टर मशहूर गुलाटी ने किया ऑपरेशन

सलमान खान जल्दी ही सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट शो में नजर आएंगे। इस शो में वे अपने भाई सोहेल खान के साथ 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के लिए आए और हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। डॉक्टर मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) ने अनोखे तरीके से सलमान का ऑपरेशन कर डाला। इस ऑपरेशन के दौरान सलमान की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही थी। 
 
इसके बाद बारी आई डॉक्टर संकेत भोसले की जो संजय दत्त बन कर 'दत्त का दम' नामक शो की होस्टिंग कर रहे थे। संकेत की मिमिक्री देख सलमान की आंखों से हंसी के मारे आंसू निकल आए। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 18 जून की दोपहर 12 बजे यह प्रसारित होगा। फिलहाल आप अगली स्लाइड्स में फोटो देखिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें