उन्होंने आरोप लगाया है कि जयंतीलाल पटेल ने उन्हें संबोधित करने के लिए अभद्र टिप्पणियां कीं। सोसाइटी के उस शख्स ने कथित तौर पर प्रीतम कौर से कहा, 'खुद को क्या समझती हो, अभी AGM में देखो तुमको सबके सामने कैसे नंगा करता हूं।' जयंतीलाल लाल ने सोसायटी के सदस्यों को बताया कि शेरा की मां ने सोसायटी के खिलाफ सोसायटी रजिस्ट्रार के पास एक अनुचित शिकायत दर्ज की है।
ईटाइम्स से बात करते हुए शेरा ने कहा, हम आशीष को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में पिछले 50 सालों से रहते हैं। कुछ सालों पहले, हम ओशीवारा में शिफ्ट हुए। मेरी मां, पापा और मेरे बेटे के साथ पुराने घर में ही रहती थीं। मम्मी सोसाइटी की चेयरमैन और जयंतीलाल सेक्रेटरी थे। साल 2016 में बिल्डिंग के रोनोवेशन का काम शुरू हुआ था। जयंतीलाल ने कहा था कि काम 60 लाख रुपये में पूरा होगा।
शेरा ने कहा, सेक्रेटरी काम समय पूरा नहीं कर पाया और मां ने 2021 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से सेक्रेटरी मेरी मां से खुन्नस रखने लगा। उसके साथ 13 और लोगों ने मां के खिलाफ रजिस्ट्रार ऑफिस में केस कर दिया। सेक्रेटरी ने मेरी मां पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। पहले मुझे लगा ये मैटर सुलझ जाएगा लेकिन और खराब हो गया।