सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस सीजन 10' को होस्ट कर रहे हैं। सलमान काफी समय से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं। सलमान एक बेहतरीन होस्ट हैं, यह बात उन्होंने साबित की है। इस हफ्ते कलर्स के शो 'बिग बॉस सीजन 10' में दर्शकों को काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।