आदित्य धर का ये ड्रीम प्रोजेक्ट लंबे वक्त से चल रहा है। पहले इस फिल्म को आदित्य, विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ बनाने वाले थे लेकिन बात नहीं बनी। आदित्य द इमोर्टल अश्वथामा की स्क्रिप्ट पर अभी भी काम कर रहे हैं। यदि सबकुछ ठीक रहा तो सामंथा रुथ प्रभु की यह तीसरी बॉलीवुड फिल्म होगी।
इससे पहले सामंथा आयुष्मान खुराना और तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन की फिल्म के लिए भी हामी भर चुकी हैं। वहीं, अभिनेत्री अक्षय कुमार के साथ धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक फिल्म के लिए भी बातचीत कर रही हैं।