हाल ही में शो में एक बड़ा लीप लिया गया है, जिसमें अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक नया मोड़ आया है। अभिरा का किरदार समृद्धि शुक्ला और अरमान का किरदार रोहित पुरोहित निभा रहे हैं। रिलीज हुए प्रोमो में दर्शकों को एक दिल छू लेने वाला मोड़ देखने को मिला है।
अभिरा और अरमान अब अलग हो चुके हैं। अरमान अपनी जिंदगी को एक नए अंदाज़ में जी रहा है, एक आरजे के रूप में। उसकी बेटी के जन्मदिन पर एक भावुक पल आता है, जब वो मासूमियत से अपनी मां के बारे में पूछती है – एक सवाल जो अरमान के दिल को गहराई से झकझोर देता है। अब कहानी इन दोनों की जुदा राहों और नई शुरुआतों पर केंद्रित होगी।
अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला ने इस इमोशनल बदलाव पर बात करते हुए कहा, ऐसा लग रहा है जैसे ये एक बिल्कुल नया शो है। वही पुराने किरदार हैं, लेकिन एक नए अंदाज़ में, जो मैं अभी बताना नहीं चाहती। आप देखेंगे... और ये काफी दिलचस्प है।
उन्होंने कहा, आप अभिरा का वो दर्द देखेंगे, जो वो एक मां के रूप में झेल रही है। 5-7 साल के लीप के बाद से वो अपने गम और अफसोस में डूबी हुई है, उसे लगता है कि उसकी ज़िम्मेदारी में कमी रही, जिसके चलते उसने अपनी बेटी और अरमान दोनों को खो दिया।"
जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को छुपे जज़्बात, अधूरा पछतावा और बदलने की खामोश उम्मीदें देखने को मिलेंगी। क्या अभिरा और अरमान की राहें फिर से मिलेंगी?