पद्मावती में कौन अभिनय कर रहा है इसकी अधिकृत घोषणा अब तक नहीं हुई है। माना जा रहा है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में है। एक अन्य भूमिका के लिए शाहिद कपूर को तैयार किया गया, लेकिन शाहिद के फिल्म छोड़ने की खबरें आ रही हैं।
कहा जा रहा है कि शाहिद अपने रोल को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। वे चाहते हैं कि उनका रोल बड़ा हो और भंसाली अपनी स्क्रिप्ट में फेरबदल करने के लिए तैयार नहीं हैं। शाहिद जानते हैं कि रणवीर सिंह और भंसाली के बीच कितने बेहतरीन रिश्ते हैं, लिहाजा वे घबराए हुए हैं कि फिल्म में वे एक्स्ट्रा बन कर न रह जाए। लिहाजा उन्होंने फिल्म से अपने को अलग कर लिया है।
फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली शाहिद वाले रोल के लिए किसी टीवी कलाकार को लेना चाहते थे, लेकिन दीपिका इसके लिए तैयार नहीं हुईं। यह भूमिका दीपिका के पति की है और वे चाहती थीं कि किसी नामी कलाकार को लिया जाए। इसीलिए भंसाली ने बड़े सितारों से बात की।
'पद्मावती' को जब से बनाने की घोषणा हुई है लगातार दिक्कतें आ रही हैं। पहले रणवीर ने बाउंड स्क्रिप्ट मांग कर भंसाली को चौंका दिया और बाद में दीपिका ने अपनी फीस दोगुना कर दी। फिल्म का बजट भंसाली ने 175 करोड़ रुपये तय किया, लेकिन कोई भी स्टुडियो इतना पैसा लगाने के लिए राजी नहीं हुआ।