इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन का बयान रिकॉर्ड किया गया। चश्मदीद गवाह के बयान के आधार पर पुलिस ने एक्टर से पूछताछ भी की। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया। अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है। मजिस्ट्रेट मामले की विस्तृत जांच कर रहे है। वहीं कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।