बेटा हुआ तो सानिया मिर्जा रख सकती हैं यह नाम

बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (14:56 IST)
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वे मां बनने वाली हैं। इसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। 
 
फराह खान के पति शिरीष कुंदर अटपटे ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सानिया को बधाई देते हुए ट्विट किया कि यदि बेटा होता है तो उसका नाम रखना गालिब। मेरी मिर्जा गालिब से मिलने की हमेशा से इच्छा रही है। 
 
सानिया ने इस ट्वीट का जवाब दिया कि वे इस नाम पर भी विचार करेंगी क्योंकि वे भी मिर्जा गालिब से मिलना चाहती हैं। 
 
शिरीष ने जानेमन और जोकर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं जो बुरी तरह फ्लॉप रही थीं। इसके बाद शाहरुख और उनके बीच हुआ विवाद भी सुर्खियों में आया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी