वैसे तो वरुण अपने निजी जीवन को लेकर काफी प्राइवेट रहते हैं। वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखते हैं। वे अपने काम को लेकर कई बातें कर सकते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें उनसे निकाल पा ज़रा मुश्किल होता है। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने बारे में कई बातें खुलकर की।
वरुण ने अपने अफेयर्स से लेकर अपने शादी के प्लांस तक, कई बातें बताई। इसी बीच उन्होंने एक ऐसी चीज़ का खुलासा किया है जिसे जानकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। वरुण ने अपने जीवन की पहली किस के बारे में खुलासा किया है।
वरुण का यह किस्सा काफी मज़ेदार है। उन्होंने आगे बताया कि मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैंने सोचा कि मुझे पता था कि मैं क्या करने वाला हूं। मैंने टाइटैनिक भी देखी हुई थी। मैंने उसे किस किया और उसने अचानक मुझसे पुछा कि ये तुम क्या कर रहे हो? और इसके बाद हम फिर किस करने लगे। हालांकि वरुण ने अपनी सो-कॉल्ड गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के बारे में बात नहीं की।
वरुण ने अपने सीरियस रिलेशनशिप के बारे में भी बताया। वरुण ने बताया मैं उस समय कॉलेज में था। यह पहला सीरियस, लांगटर्म रिलेशनशिप था। यह करीब चार महीने तक चला था। लेकिन फिर उसने मुझे धोखा दिया। मुझे लगता है कि मैंने इसके साथ अच्छे से डील किया, मैं थोड़ा ड्रामैटिक हूं, अब आखिर मैं एक एक्टर हूं, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे दिल टूटने का अनुभव भी होना चाहिए था। नौ रस होते हैं और हमें सभी कुछ अनुभव करना चाहिए।