अक्षय कुमार बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से एक हैं। वे एक सफल अभिनेता, प्यारे पति और क्यूट पापा भी हैं। इसके अलावा वे अगर किसी बात के लिए फेमस हैं तो फिटनेस को लेकर। चाहे कोई फिल्म हो या ना हो, वे जिम में पसीना बहाते ही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस के एक और राज़ का खुलासा किया।