फरहान अख्तर और संजय दत्त के संबंध 'हाय-हैलो' तक ही सीमित रहे। संजय को फरहान सीनियर मानते हैं इसलिए एक दूरी उन्होंने संजय से बना कर रखी, लेकिन हाल ही में दोनों की मुलाकात हुई और देर तक बातचीत होती रही। नतीजा यह निकला कि दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
जेल में सजा काटने के बाद संजय दत्त में काफी परिवर्तन आया है। वे दोस्ताना व्यवहार रखने लगे हैं और खुल कर मिलने लगे हैं। फरहान से बात करते हुए उन्होंने यरवदा जेल के कई किस्से संजय दत्त को सुनाए। किस तरह की लाइफस्टाइल उन्होंने जेल में अपनाई थी। किस तरह से उन्होंने दिन काटे थे। ईमादारी के साथ उन्होंने अपना दिल खोल कर फरहान के आगे रख दिया।